ना OTP, ना PIN! बस फिंगरप्रिंट से खाली हो रहा बैंक अकाउंट, Aadhaar Scam उड़ा देगा होश

क्या हो अगर कोई आपके बैंक्स से बिना OTP या PIN के ही पैसे निकाल ले. ऐसा हो सकता है. हालांकि, ये सभी के साथ नहीं होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए आधार इनेबल पेमेंट सर्विस मिलती है. कई बार स्कैमर्स इस सर्विस का इस्तेमाल करके लोगों के बैंक खाते भी खाली कर देते हैं. आइए जानते हैं इस तरह के स्कैम से आप कैसे बच सकते हैं.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/My8CIri

Comments