ससुराल से प्रेमी संग भागी बेटी, पिता ने मार दी गोली

मध्य प्रदेश के भिंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जिले के मेहगांव इलाके में एक पिता ने लोक-लाज के नाम पर अपनी 19 वर्षीय बेटी निधि की गोली मारकर हत्या कर दी. निधि का गांव के ही रिश्तेदार चाचा से प्रेम संबंध था. पिता मुन्नेश ने इसे मंजूर नहीं किया और 11 दिसंबर को निधि की शादी ग्वालियर में देवू धानुक से कर दी.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/dr8B2Uu

Comments