जर्मन चांसलर ने अहमदाबाद में पीएम मोदी संग उड़ाई पतंग

जर्मन चांसलर भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे और काइट फेस्टिवल में प्रधानमंत्री मोदी के साथ शामिल हुए. इस काइट फेस्टिवल में पचास देशों के एक सौ पैंतीस अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज शामिल हुए, जिनमें चिली, कोलंबिया और दक्षिण कोरिया के प्रतिभागी भी थे. चांसलर ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/4oAZ5kd

Comments