अंबरनाथ में कांग्रेस से हाथ मिलाने पर क्या बोले फडणवीस?

इस वीडियो में बताया गया है कि नई पीढ़ी ने कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाना था लेकिन अंबरनाथ में शिंदे जी ने कांग्रेस से हाथ मिलाया ऐसा कहा जा रहा है. कांग्रेस के बारह कॉर्पोरेटर बीजेपी में आए और कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए. लोकल स्तर पर छोटे शहरों में नेताओं के बीच अनबन के कारण ऐसा हुआ. भाजपा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/quBh2rJ

Comments