स्कूल बस की रोडवेज बस से जोरदार टक्कर, स्कूली छात्रा की मौत

हरियाणा के चरखी दादरी में दादरी बिरोहड़ रोड पर गांव भागवी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. एजुकेशनल टूर पर प्रतापगढ़ जा रही दादरी शहर के स्कूल की बस की हरियाणा रोडवेज बस से आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में 11वीं कक्षा की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक छात्राएं, तीन शिक्षक, दोनों बसों के चालक कंडक्टर और अन्य सवारियां घायल हो गईं. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए. घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल और दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/lfQ3vTK

Comments