आंध्र प्रदेश: राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों पर दलित छात्रा से बलात्कार और गर्भवती करने का आरोप

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की फर्स्ट ईयर बी.एड दलित छात्रा ने दो सहायक प्रोफेसरों पर यौन उत्पीड़न और गर्भवती करने का आरोप लगाया. छात्र संगठनों ने निलंबन और कड़ी कार्रवाई की मांग की. आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए. सांसद मडिला गुरुमूर्ति ने NCW और शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर त्वरित, पारदर्शी जांच, पीड़िता की सुरक्षा और काउंसलिंग की मांग की.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/aFZfOvc

Comments