डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में पीछा और प्रताड़ना से परेशान सोलह वर्षीय छात्रा आयुषी पाटीदार ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान उदयपुर में उसकी मौत हो गई. आयुषी हाल ही में बारहवीं पास थी और चौदह दिसंबर को बीएसटीसी का फॉर्म भरने निकली थी. आरोप है कि गांव का युवक जावेद पुत्र मुश्ताक टीटोइया उसका लगातार पीछा कर रहा था. परेशान होकर छात्रा अपनी मां के साथ थाने पहुंची और लिखित शिकायत दी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मानसिक तनाव में आकर आयुषी ने सोलह दिसंबर की शाम जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. सर्वसमाज के लोग धम्बोला थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस कार्रवाई और पीड़ित परिवार को राहत देने की मांग की है. स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/xQWs5qj
Comments
Post a Comment