DDU जंक्शन पर युवक के बैग में मिले ₹60 लाख

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से साठ लाख नकद बरामद किए गए. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर हाई अलर्ट के बीच आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम फुट ओवर ब्रिज पर जांच कर रही थी, तभी उन्हें एक साधारण से दिखने वाले युवक पर शक हुआ. बैग की तलाशी लेने पर पांच सौ के नोटों की गड्डियां मिलीं.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/k4do0KV

Comments