'आप अच्छी लग रहीं, लेकिन स्मोकिंग छोड़ दीजिए', मेलोनी से बोले तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन, इटली की PM ने दिया ये जवाब

मिस्र में गाजा शांति समझौते के लिए आयोजित सम्मेलन में कई देशों के प्रमुख जुटे. सम्मेलन के दौरान एर्दोगन खासे सक्रिय नजर आए. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कई नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत की और मजाकिया अंदाज में माहौल को सहज बनाए रखा. उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मजाक में कहा कि अब आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/9NscUPd

Comments