संभल में अवैध निर्माण के खिलाफ हुई कार्रवाई

यूपी के संभल में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. इस क्रम में गुरुवार को एक मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी थी. लेकिन मस्जिद कमेटी के लोगों ने प्रशासन से अपील की कि उन्हें चार दिन का समय दिया जाए. इस दौरान वो खुद ही अवैध हिस्से को तोड़ देंगे. जिसपर प्रशासन ने हामी भर दी. इसके बाद कमेटी के लोगों ने खुद ही हथौड़े से उस हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/n3gLbea

Comments