'हमें ट्रंप पर भरोसा, वे यूक्रेन युद्ध खत्म...', अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच शांति और सुरक्षा पर चर्चा हुई. साथ ही जेलेंस्की ने टॉमहॉक मिसाइल हासिल करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन ट्रंप इसे लेकर उत्साहित नजर नहीं आए, हालांकि उन्होंने जेलेंस्की को इनकार भी नहीं किया.
from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/TG2ht6q
Comments
Post a Comment