दार्जिलिंग में लगातार बारिश से भूस्खलन, अब तक नौ लोगों की मौत, मीरिक में ज्यादा नुकसान

दार्जिलिंग में लगातार बारिश और भूस्खलन से अब तक नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता हैं. मीरिक, जसबीरगांव और धार गांव जैसे कई इलाकों में घर बह गए और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. मौसम विभाग ने इस इलाके में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/RjqvoPs

Comments