6 महीने में साफ किए 1500 करोड़ रुपये, इन्वेस्टमेंट स्कैम का शिकार हुए लोग

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को टार्गेट करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसमें इन्वेस्टमेंट स्कैम के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को निशाना बनाया गया है. हाल में आई सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीने में 30 हजार से ज्यादा लोग इस तरह के स्कैम का शिकार हुए हैं. इस स्कैम में लोगों ने 1500 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/cPGYaom

Comments