संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति-पीएम आवास... Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने नेपाल में सब फूंक डाला, जानें कितना पहुंचाया नुकसान

नेपाल इस वक्त भीषण हिंसा और अराजकता की चपेट में है. सोशल मीडिया बैन हटने और सरकार गिरने के बाद भी प्रदर्शनकारी थम नहीं रहे हैं. सेना की कार्रवाई में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि भीड़ ने संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति और मंत्रियों के दफ्तरों सहित ऐतिहासिक सिंह दरबार को आग के हवाले कर दिया. बैंकों, शोरूम और होटलों में लूटपाट हुई और कई बड़े नेताओं-मंत्रियों पर हमले किए गए. पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी की तोड़फोड़ और आगजनी में मौत हो गई.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/IEBdeR1

Comments