कहीं बैन, कहीं जुर्माना, विवादों का अंबार... Elon Musk का X लोकल कानून से बचता क्यों है?

एलॉन मस्क के X प्लेटफॉर्म की याचिका को कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. ये याचिका सरकार के आदेश को लेकर थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि देश के नियमों का पालन करना होगा. आपको बता देते हैं कि X का सिर्फ भारत में विवाद नहीं चल रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में वह विवादों में रहा है और कई जगह तो बैन भी हो चुका है.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/TRwupXH

Comments