यूपी में ड्रोन चोरों का खौफ: रात भर जाग रहे लोग, पुलिस भी परेशान, देेखें

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं. मुजफ्फरनगर, कन्नौज, कानपुर, बांदा, संतकबीरनगर और अयोध्या जैसे जिलों में ड्रोन चोरों की अफवाहें फैल रही हैं. लोगों का आरोप है कि रात में ड्रोन से उनके घरों की रेकी की जा रही है और चोरी हो रही है. इस अफवाह के कारण गांव वाले रात भर जागकर गश्त कर रहे हैं, जिससे कई बार मारपीट भी हो जाती है.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/YUlEJ54

Comments