हाई ब्लड प्रेशर होने पर मिलेगा अलर्ट, Apple के फीचर को मिली मंजूरी, इस महीने से होगा शुरू

हाई ब्लड प्रेशर होने पर अब Apple Watch यूजर्स को अलर्ट मिलेगा. 9 सितंबर को आयोजित Apple Event के दौरान कंपनी ने इस फीचर की जानकारी दी थी और अब इस फीचर को अमेरिकी FDA की तरफ से मंजूरी मिल गई है. इस महीने के आखिर तक इसका सपोर्ट यूजर्स को मिल जाएगा. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/87kHsvO

Comments