आ रहा नया Aadhaar App, मिलेगा यूनिक फीचर, नंबर बदलने का रहेगा ये प्रोसेस

यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने न्यू आधार ऐप के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि नए ऐप पर डेमो टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. इस ऐप के अंदर यूजर्स को नए फीचर मिलेंगे. नया आधार ऐप आने के बाद आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर नहीं घूमना होगा.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/U6KlCiP

Comments