कर्नाटक: बाइक सवार को बचाने में बेकाबू हुआ ट्रक, हादसे में 8 की मौत, सीएम ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान
कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन के दौरान एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और 25 गंभीर रूप से घायल हुए. ट्रक एक बाइक से बचते हुए नियंत्रण खो बैठा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवज़ा देने और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की.
from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/MlZqu7n
Comments
Post a Comment