'व्यापारिक पाबंदियां ब्रिक्स और वैश्विक विकास में बाधा...,' चीन दौरे से पहले आया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बयान

चीन दौरे से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्यापारिक पाबंदियों को वैश्विक विकास के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने यह भी कहा कि रूस-चीन की साझेदारी ना सिर्फ ब्रिक्स बल्कि पूरी दुनिया के लिए आर्थिक अवसरों का नया अध्याय खोल रही है. पुतिन ने ब्रिक्स, G20 और APEC में रूस-चीन सहयोग की सराहना की और शी जिनपिंग को सच्चा वैश्विक नेता बताया.


from Technology News in Hindi: Latest Technology, (लेटेस्ट टेक न्यूज़) Gadget (गैजेट्स), Mobile (मोबाइल), Apps News (ऐप्स न्यूज़) Headlines - AajTak https://ift.tt/5FJqGKw

Comments