AC चला कर सोया परिवार, घर में करोड़ों की चोरी

पंजाब में संगरूर जिले के गांव नमोल में एक बड़े चोरी के मामले ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. चोरों ने गांव के निवासी चूहड़ सिंह के घर से करीब 92 तोले सोना और 2 लाख 35 हजार रुपये नकद चुरा लिया. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के एक कमरे में AC चला कर सो रहे थे.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/OFci5GU

Comments