रक्षा बंधन के दिन दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड ट्रैवल, 81 लाख से ज्यादा पैसेंजर जर्नी दर्ज की गई

दिल्ली मेट्रो ने 8 अगस्त को 81.87 लाख पैसेंजर जर्नी के साथ अब तक की सबसे अधिक डेली राइडरशिप दर्ज की. पिछला रिकॉर्ड 78.67 लाख का था. रक्षाबंधन पर भीड़ को संभालने के लिए 8 अगस्त को 92 और 9 अगस्त को 455 अतिरिक्त ट्रिप चलाई गईं. डीएमआरसी ने इसे यात्रियों के बढ़ते भरोसे का संकेत बताया.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/ltWzAie

Comments