बिहार के 90.84% मतदाताओं के फॉर्म EC को मिले, बचे 10% से BLO घर-घर जाकर करेंगे संपर्क

बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 यानी 86.32% मतदाताओं के फॉर्म जमा हो चुके हैं. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. जिन मतदाताओं ने अभी तक फॉर्म नहीं भरे हैं, उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/W2OtiK1

Comments