POCO C71 लॉन्च, 32MP कैमरा के साथ मिलेगी 5200mAh की बैटरी, ₹7 हजार से कम है कीमत

POCO C71 Price in India: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारत में नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने POCO C71 को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल डिवाइस है, जिसमें 5200mAh की बैटरी और 32MP का रियर कैमरा मिलता है. फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है, जिसमें तीन कलर का ऑप्शन मिलेगा.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/HVDINfr

Comments