Microsoft ने पूरे किए 50 साल, नडेला ने AI से बना दिया कंपनी का सबसे पहला प्रोडक्ट, देखें वीडियो

Bill Gates और पॉल एलन ने साल 1975 में अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया था. यह असल में, 8800 माइक्रोकंप्यूटर के लिए डिजाइन की गई एक प्रोग्रामिंग भाषा थी. अब कंपनी के 50 साल पूरे होने पर CEO सत्य नडेला ने Microsoft का सबसे पहला प्रोडक्ट अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/I9qxfMB

Comments