Sharp ने लॉन्च की दमदार AC रेंज, 32,499 रुपये से शुरू है कीमत, मिलेंगे खास फीचर्स

Sharp AC Price in India: शार्प ने भारतीय बाजार में अपने AC को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कैटेगरी में तीन रेंज को लॉन्च किया है, जो 1 टन से लेकर 2 टन तक की क्षमता के ऑप्शन में आते हैं. इनमें आपको 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग का भी ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने कई दूसरे दमदार फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/pYqPGjc

Comments