FBI की वॉर्निंग, iPhone और Android यूजर्स तुरंत डिलीट कर दें ये मैसेज, कई लोग बन रहे शिकार

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/RIFHfkU

Comments