Sony PlayStation नेटवर्क की सर्विस दोबारा शुरू हुईं, 24 घंटे तक परेशान हुए गेमर्स, जानिए क्या थी प्रोब्लम?

Sony PlayStation नेटवर्क की सर्विस आखिरकार वापस ऑनलाइन लौट आई हैं. सोनी ने कहा कि 24 घंटों के आउटेज की वजह कई गेमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को सोनी प्लेस्टेशन नेटवर्स की सर्विस अचानक ठप हो गईं, जिसके बाद कई हजार प्ले स्टेशन गेमर्स ने शिकायत की थी. आइए इसके बारे में जानते हैं.
from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/mi3B86d
Comments
Post a Comment