TikTok की सर्विस अमेरिका में बंद, ऑफलाइन होने पर कहा सॉरी, क्या ट्रंप देंगे राहत?

TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हुआ. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/UMVvCHy

Comments