iPhone और Android पर क्यों दिखती है अलग-अलग कीमत? Ola और Uber ने दिया जवाब

Ola और Uber पर पिछले दिनों यूजर्स को उनके फोन के हिसाब से राइड की कीमत दिखाने का आरोप लगा है. इस आरोप में कहा गया कि ओला और उबर iPhone और Android यूजर को एक ही राइड के अलग-अलग प्राइस दिखाती हैं. दोनों ही कंपनियों को इस संबंध में नोटिस भी भेजा गया था, जिसका जवाब उन्होंने दिया है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/reW97tX

Comments