खत्म हो रही Google की बादशाहत! क्या AI के दौर में छिन जाएगा टॉप सर्च इंजन का ताज?

Google Search Engine धीरे-धीरे अपना मार्केट शेयर खो रहा है. पिछले तीन महीनों में कंपनी का मार्केट शेयर घटकर 90 फीसदी से कम हो गया है. हालांकि, अभी भी कंपनी दूसरे प्लेयर्स से बहुत आगे है और टॉप पर बनी हुई है. गूगल का मार्केट शेयर पिछले 10 सालों में पहली बार घटकर 90 फीसदी के नीचे आया है. कंपनी के नुकसान का फायदा Bing को मिला है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/B5WKtCx

Comments