टेलीकॉम कंपनियों से यूजर्स की मांग, कॉलिंग और मैसेज वाले प्लान्स क्यों नहीं देते?

TRAI ने हाल ही में Jio, Airtel और VI से पूछा है कि उनके पास सिर्फ कॉलिंस और मैसेज वाले प्लान्स क्यों नहीं हैं? TRAI ने कहा है काफी लोग मोबाइल फोन सिर्फ कॉलिंग के लिए यूज करते हैं. लेकिन कंपनियों के तमाम प्लान्स में डेटा भी होता है. हमने यूजर्स की राय मांगी और हजार से ज्यादा लोगों ने कहा कि उन्हें सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान भी चाहिए. देखें वीडियो.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/lhFxobn

Comments