WhatsApp पर आ रहा नया फीचर, अब अपने हिसाब से बदल सकेंगे हर चैट की थीम

WhatsApp Theme Update: वॉट्सऐप पर आप जल्द ही अपनी मर्जी की थीम हर चैट के लिए सलेक्ट कर सकेंगे. फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर आपको थीम चुनने का तो ऑप्शन मिलता है, लेकिन वो सभी चैट्स के लिए एक जैसी होती है. नए अपडेट के बाद आप हर चैट के लिए अलग-अलग थीम चुन सकेंगे. साथ ही इन थीम्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर पाएंगे.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/OqmKsDi

Comments