Google ने AI के लिए की बड़ी डील, न्यूक्लियर रिएक्टर से मिलेगी पावर, 7 प्लांट लगाने की तैयारी

Google ने अपने AI के लिए एक बड़ी डील साइन की है. इसमें कंपनी ने छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर प्लांट से एनर्जी के लिए Kairos के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी को AI के लिए ज्यादा पावर की जरूरत है और आने वाले दिनों में ये डिमांड और बढ़ेगी. इस जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी ने ये बड़ी डील की है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/izH7plf

Comments