Digital Arrest को PM मोदी ने बताया फरेब, कहा ये बदमाशों का गिरोह, सुरक्षा के लिए बताए 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के दौरान डिजिटल अरेस्ट स्कैम (Digital Arrest Scam) के बारे में बताया और उससे बचाव का तरीका भी बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि Digital Arrest से बचाव के लिए जरूरी है कि रुको, सोचो और एक्शन लो. यहां आपको Digital Arrest के बारे में बताते हैं कि वह क्या है और कैसे काम करता है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/k3ovC9b

Comments