लेबनान में पिछले महीने हुए पेजर धमाकों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

लेबनान में पिछले महीने हुए पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. 17 सितंबर के दिन लेबनान में इस्तेमाल किए गए वॉकी-टॉकी को बग करने की योजना 2015 की शुरुआत में ही शुरू कर दी गई थी. वॉकी-टॉकी की बैटरियों में विस्फोटक क्षमता वाली सामाग्री और सर्विलांस उपकरण लगे हुए थे.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/vAk81WI

Comments