Apple दिल्ली, मुंबई के बाद भारत के इन शहरों में खोलेगा 4 नए स्टोर, यहां मिलेंगे मेड इन इंडिया iPhone

Apple भारत में अपने 4 नए स्टोर खोलने जा रहा है. इससे पहले भारत में दिल्ली और मुंबई शहर में दो स्टोर पहले से मौजूद है. ये स्टोर Delhi-NCR, पुणे, बेंगलुरू और मुंबई में होंगे. कंपनी ने iPhone 16 लाइनअप का प्रोडक्ट भारत में शुरू कर दिया है, जो सेल के लिए भी उपलब्ध हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/sYOez5X

Comments