e-SIM Scam के झांसे में फंसी नोएडा की महिला, लगाया 27 लाख रुपये का चूना

नोएडा में रहने वाली महिला के साथ 27 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है. साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी के साथ एक महिला को शिकार बनाया और उसके बैंक खाते से 27 लाख रुपये उड़ा लिए. साइबर स्कैमर्स ने महिला को टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर कॉल किया. इकके बाद उन्हें E-Sim Scam का शिकार बनाया.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/NePdR0W

Comments