हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट, अब SEBI चेयरमेन पर लगाए अडानी ग्रुप से मिलीभगत के आरोप

हिंडनबर्ग ने एक और रिपोर्ट जारी की है. इसमें अडानी ग्रुप और SEBI चीफ के बीच लिंक होने का दावा किया गया है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया है कि व्हिसलब्लोअर से मिले दस्तावेजों से पता चलता है जिन ऑफशोर संस्थाओं का इस्तमाल अडानी मनी साइफनिंग स्कैंडल में हुआ, उसमें SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच की हिस्सेदारी थी.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/sYnz8IP

Comments