छात्रों के लिए नया सिरदर्द बना NEET PG 2024 एग्जाम, रैंडम परीक्षा केंद्र आवंटन पर नाराजगी

जयपुर की एक अन्य नीट पीजी उम्मीदवार, सोनिया चौधरी को जबलपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया, जबकि उनके पसंदीदा केंद्र जयपुर, सिकर, दिल्ली एनसीआर और उज्जैन थे. उन्होंने समझाया, 'जयपुर और जबलपुर के बीच की दूरी 800 किलोमीटर से अधिक है. मुझे नहीं पता कि वर्तमान मौसम की स्थिति के कारण रेल या हवाई यातायात समय पर पहुंचेगा या नहीं और कार से यात्रा करने में लगभग 20 घंटे लगेंगे.'


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/U1D7VSW

Comments