MP: खरगोन में हाइवे पर एक साथ कई गाड़ियों की टक्कर, 18 साल की लड़की की मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन में मुंबई-आगरा हाइवे पर एक साथ कई गाड़ियों की टक्कर हो गई जिससे एक युवती की मौत हो गई. मृतक लड़की एक बस में यात्रा कर रही थी. दरअसल गणेश घाट ढलान पर चलते समय गेहूं से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक ने कंटेनर वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी और दोनों में आग लग गई. इसके बाद कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/M1DdztT

Comments