15 साल की सत्ता, 45 मिनट में छोड़ना पड़ा मुल्क... बांग्लादेश में बगावत से लेकर शेख हसीना के निकलने की पूरी कहानी
बांग्लादेश में भीड़ बगावत के बाद सड़कों पर है. जिसने दोपहर में पीएम आवास में घुसकर खूब लूटापट की. उसके बाद अवामी लीग के कई सांसदों के घर, दफ्तर और मंत्रियों के घर पर भी हमला हुआ और आगजनी की गई है. बांग्लादेश में चार हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है. पूरी दुनिया की नजर इस वक्त बांग्लादेश पर है. साथ ही भारत पर भी क्योंकि शेख हसीना अभी भारत में ही हैं.
from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/Uljs6zQ
Comments
Post a Comment