दिल्ली में गाड़ियों की RC देने में देरी कर रहे डीलर्स, AAP सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

दिल्ली सरकार ने मार्च 2021 में डीलरों द्वारा आरसी छपाई और हाथों हाथ आरसी प्रदान करने की सुविधा शुरू की थी. इसके तहत पहली आरसी 17 मार्च 2021 को जारी की गई थी. सितंबर 2021 तक दिल्ली के सभी स्व-पंजीकरण डीलरों को आरसी प्रिंट करने का अधिकार दिया गया था. लंबे समय तक इंतजार करने और खरीदारों को आरटीओ जाने की आवश्यकता को खत्म करने, टेंशन मुक्त वाहन पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा डीलर पॉइंट पर हाथों हाथ आरसी प्रिंटिंग सुविधा शुरू की गई थी.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/snmlICf

Comments