मध्य प्रदेश के श्योपुर में शनिवार को अचानक आए तूफान के कारण एक नाव नदी में पलट गई. नाव में सवार 4 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए. ये सभी बड़ौदा के विजरापुर के रहने वाले हैं. प्रशासन ने नाव हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें 25 साल के परशुराम, 16 साल के आरती, 15 साल के लाली, 4 साल के भूपेंद्र, 10 साल के श्याम, 8 साल के रविंद्र और 23 साल के परवंता शामिल हैं.
from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/wtDVig1
Comments
Post a Comment