दिल्ली में रिकार्ड तोड़ बारिश ने बहा दिए सारे सरकारी प्लान, कई जगहों पर सड़कें बनीं नहर

दिल्ली के मिंटो रोड पर अंडरपास में भरे पानी में कई गाड़ियां फंस गईं. सुबह से लगातार बारिश से अंडरपास में पानी भर गया. मिंटो रोड अंडरपास में हर बार बारिश के मौसम में यही हाल होता है. वहीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का दावा है कि संवेदनशील लोकेशन के साथ ही आज की बारिश में कई ऐसी जगह चिन्हित किये गये हैं, जिन पर आने वाले दिनों में काम करेंगें.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/4I6FrJm

Comments