जानकारी के मुताबिक, 11 मई को सीमा चौकी हलदरपाड़ा के जवानों को बीएसएफ के खुफिया विभाग से सोने की संभावित तस्करी की सूचना मिली थी. एक समूह को आईबी के अग्रिम क्षेत्र पर नजर रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास केले के बागान में तैनात किया गया था और दूसरे समूह को बाड़ के पास बांस की झाड़ियों में तैनात किया गया था ताकि वे बाड़ के पास आने वाले तस्करों पर नजर रख सकें.
from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/bBC74MT
Comments
Post a Comment