थाने में रखी 10 किलो भांग और 9 किलो गांजे को चूहों ने किया साफ, SP ने दिए जांच के आदेश

धनबाद में रंजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को शंभू अग्रवाल और उनके बेटे को कथित तौर पर 19 किलो भांग और गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सुनवाई के दौरान प्रधान और सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत ने आईओ जयप्रकाश प्रसाद को जब्त की गई सामग्री के जांच करने का निर्देश दिया था.मगर, पुलिस ने कहा भांग और गांजे को चूहों ने साफ कर दिया.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/pYinztE

Comments