PM मोदी कल करेंगे सेला सुरंग का उद्घाटन, 10 KM कम होगी तवांग से चीन सीमा तक की दूरी

13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. एलएसी के करीब होने के कारण सुरंग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. सेला पास के नजदीकर स्थित सुरंग की काफी जरूरत थी क्योंकि भारी वर्षा के कारण बर्फबारी और भूस्खलन होने पर बालीपारा-चारीद्वार-तवांग मार्ग साल में लंबे समय तक बंद रहता है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/OSxNHq4

Comments