सफदरजंग हॉस्पिटल के पास भीषण हादसा, साइकलिंग ग्रुप की महिला को महिंद्रा कैंपर ने मारी टक्कर

साइकलिंग ग्रुप की महिला प्रीति गुप्ता नोएडा से धौला कुआं आई थी. वापसी में सफदरजंग हॉस्पिटल के पास रिंग रोड पर पीछे से आ रहे महिंद्रा कैंपर ने प्रीति गुप्ता को पीछे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही प्रीति सड़क पर गिर पड़ी और उनकी मौत मौके पर ही हो गई. दुर्घटना के बाद अनियंत्रित होकर महिंद्रा कैंपर डिवाइडर से टकरा गई.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/zv6A5Nh

Comments