झारखंड: नक्सलियों ने बम से उड़ाई रेल पटरी, हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप

झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी. साथ ही घटनास्थल को बैनर व पोस्टरों से पाट दिया.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/QKe40uJ

Comments